पंजाब में रोज़ाना गोलियों की तड़तड़ाहट, लूट–फिरौती की वारदातें बढ़ीं
: चार साल के कार्यकाल में पूरी तरह फेल साबित हुई मान सरकार : दर्शन कांगड़ा
संगरूर | 02 दिसंबर (जोगिंदर) पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और सदस्य दर्शन सिंह सिंह कांगड़ा ने भगवंत मान सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले चार सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून–व्यवस्था की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। श्री कांगड़ा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में दिन-दहाड़े हो रही फायरिंग की घटनाएँ, खुलेआम हत्याएँ, लूटपाट और फिरौती मांगने के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। “हाल यह है कि शादी–समारोहों तक में गोलियाँ चल रही हैं, गैंगस्टरवाद बढ़ रहा है और अपराधियों में कानून का कोई डर दिखाई नहीं देता, उन्होंने दावा किया कि मान सरकार पुलिस प्रशासन पर नियंत्रण बनाने में नाकाम रही है। “अगर पंजाब पुलिस किसी मामले को गंभीरता से ले, तो कोई भी केस लंबा नहीं चलता, पर सरकार के ढीले रवैये ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं, कांगड़ा ने मांग की कि प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के लिए संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए, ताकि कानून–व्यवस्था को सुधारा जा सके। इस दौरान कांगड़ा के साथ कई अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।






