बाबा ठिकरी शाह स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर क्लब, सुनाम में श्री रामायण पाठ के भोग समारोह में प्रदीप मैनन हुए सम्मानित

0
28

सुनाम उधम सिंह वाला 31 अक्टूबर(जोगिन्दर):बाबा ठिकरी शाह स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर क्लब, सुनाम की ओर से धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के माहौल में श्री राम चरितमानस (श्री रामायण जी) के पावन पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के चरित्र और आदर्शों का स्मरण किया। पाठ के भोग समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री प्रदीप मैनन, चीफ पैट्रन, ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का क्लब की ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों को मज़बूती प्रदान करते हैं। इस अवसर पर दक्ष शर्मा, नीव जिंदल और मोहित कुमार सहित क्लब के अन्य सदस्य और शहर के सम्मानित नागरिक भी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम का वातावरण भक्ति, सद्भावना और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। भोग के उपरांत भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने प्रभु श्री राम के जयकारों से समापन किया।

कैप्शन=प्रदीप मेनन जी को सम्मानित करते हुए क्लब के सभी सदस्य।